पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी इन दिनों सवालों के घेरे में है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को छोड़कर टीम के अन्य बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में इन दिनों पाकिस्तानी फैन्स पिछले बार की तरह मध्यक्रम में शोएब मलिक को शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
'मेरे जैसा जल्दी सिक्स कोई नहीं लगा सकता', मैच जिताने के बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान
इस बीच, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम का बचाव पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने किया है. रमीज से जब शोएब मलिक को टीम में चुनने को लेकर सवाल दागा गया, तो वह अपना आपा खो बैठे.
रमीज ने कहा कि हमने पिछले साल वर्ल्ड कप में शोएब को शामिल किया था. मुझे यह करने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन, मेरी फिलोशपी सरल है कि सिलेक्शन में निरंतरता होनी चाहिए. आपको एक मजबूत कप्तान भी चाहिए होता है. हमारी बेंच पर कोई लियोनल मेस्सी नहीं बैठा हुआ है और ऐसा भी नहीं है कि हमने खराब प्लेयर्स का सिलेक्शन किया है. हमारे पास लिमिटेड ऑप्शन हैं.
पाकिस्तान को हाल में श्रीलंका के हाथों फाइनल हारकर एशिया कप गंवाना पड़ा था. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी-20 सीरीज में भी टीम को 3-4 से हार का मुंह देखना पड़ा था.