पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने वर्ल्ड कप के बाद अब एशिया कप 2023 से हटने की धमकी दे डाली है. रमीज का कहना है कि अगर एशिया कप की मेजबानी उनसे छीनी जाती है और टूर्नामेंट का आयोजन अगर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होता है, तो पाकिस्तान टीम उसमें हिस्सा नहीं लेगी.
अब आईपीएल में भी लागू होगा 'इम्पैक्ट प्लेयर' का नियम, जानिए कैसे काम करेगा यह नया फॉर्मूला
रमीज ने एक इंटरव्यू में कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमारे पास होस्ट के राइट्स नहीं हैं और हम उसके लिए सिफारिश कर रहे हैं. हमने एकदम जायज तरीके से राइट्स को हासिल किया है. अगर भारत नहीं आता है, तो वह ना आए. अगर एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर करवाया जाता है तो शायद हम टूर्नामेंट में हिस्सा ना लें.'
रमीज ने कहा कि हमने दिखाया है कि हम अच्छी टीमों को होस्ट कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'हम बाइलेटरल क्रिकेट को लेकर इशूज को समझ सकते हैं, लेकिन एशिया कप एक मल्टी-नेशन टूर्नामेंट है और यह एशियाई टीमों के लिए वर्ल्ड कप की तरह ही बड़ा और महत्वपूर्ण है.'
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के अनुसार वह समझ सकते हैं कि भारतीय टीम सरकार के दखल के चलते पाकिस्तान नहीं आ सकती है, पर एशिया कप की मेजबानी होस्ट से उस बिना पर छीनना सही नहीं है.
गौरतलब है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने से साफतौर पर इनकार कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने की बात भी कही थी.