पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा का एक और बेतुका बयान सामने आया है. रमीज का कहना है कि अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में अगर पाकिस्तान हिस्सा नहीं लेगा तो इस विश्व कप को कौन ही देखेगा.
Shreyas Iyer के बल्ले ने किया बड़ा धमाका, किया ऐसा कारनामा जो सचिन-विराट और रोहित भी नहीं कर सके
एक चैनल के साथ बातचीत करते हुए पीसीबी चीफ ने कहा, 'हमारा स्टैंड एकदम क्लियर है. अगर इंडियन टीम यहां आएगी तो ही हम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जाएंगे. अगर वह नहीं आएंगे तो उनको हमारे बिना ही वर्ल्ड कप खेलना होगा. हम एग्रेसिव अप्रोच अपनाएंगे.'
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, 'हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करके दिखा रही है. हमने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया. हमने एशिया कप में भारत को मात दी. पिछले एक साल में पाकिस्तान ने बिलियन डॉलर की इकॉनमी वाली टीम को दो बार हराया है.'
बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. जिसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफतौर पर कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी और इसका आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा. इसके बाद रमीज राजा समेत कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी.