Asia Cup 2023: मुल्तान में एशिया कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान टीम के नेपाल के खिलाफ मैदान में उतरने के तुरंत बाद पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा, 'यह अस्वीकार्य है और एशियाई क्रिकेट परिषद को इस गलती पर स्पष्टीकरण देना चाहिए क्योंकि एशिया कप उनकी संपत्ति है.'
बता दें कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान देश है.
हंगामे के बाद, पीसीबी ने अनौपचारिक रूप से यह कहकर स्थिति को संभालने की कोशिश की कि एसीसी ने पिछले साल के एशिया कप के बाद निर्णय लिया था कि भविष्य के आयोजनों में मेजबान देश का नाम एशिया कप लोगो के साथ नहीं दिया जाएगा.
BCCI Media Rights: मुकेश अंबानी की कंपनी ने मारी बाजी, TV और डिजिटल दोनों अधिकार किए हासिल
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मोहसिन खान ने सवाल करते हुए कहा, 'इसका कोई भी मतलब नहीं है. फिर एसीसी ने एशियाई इमर्जिंग नेशंस कप या मलेशिया में जुलाई में आयोजित एशियाई अंडर-16 प्रतियोगिता के लोगो पर मेजबान देश का नाम क्यों दिया है.'