पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल होने से इनकार करने को लेकर बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रऊफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है. इस मामले में पीसीबी ने जांच की थी और अब इस तेज गेंदबाज को सजा दी है.
इसके साथ ही पीसीबी ने रऊफ को इस साल 30 जून तक किसी भी विदेशी क्रिकेट लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दिए जाने पर भी रोक लगा दी है. जिसके तहत हारिस रऊफ अब चाहकर भी इस समय सीमा के तहत विदेशी लीग में नहीं खेल पाएंगे.
पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के 2023-24 दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम के साथ जुड़ने से इनकार करने के मामले की जांच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस राउफ को सजा सुनाई है. ‘पीसीबी समिति द्वारा विस्तृत सुनवाई प्रक्रिया और इस मामले से जुड़े सभी हितधारकों के नजरिए पर विचार करने के बाद हारिस के केंद्रीय अनुबंध को एक दिसंबर 2023 से रद्द किया जाता है और 30 जून 2024 तक उसे किसी विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी जारी नहीं की जायेगी.’’
बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाक टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप के बाद इस सीरीज में खेलने के लिए हारिस रऊफ ने वर्क लोड और फिटनेस का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया जाने से मना कर दिया था.
IND vs ENG 3rd Test: सरफराज खान के रन आउट के बाद गुस्से से आगबबूला हुए रोहित शर्मा, वीडियो हुआ वायरल