BCCI सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी 2023 में होने वाले एशिया कप के वेन्यू को लेकर दोनों देशों के बीच मतभेद हो गया है और पड़ोसी देश ने अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप से हटने की धमकी तक दे डाली है.
कई क्रिकेट वेबसाइट की मानें तो बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में चर्चा के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष शाह एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर करने का विचार कर रहे हैं.
इससे पहले भी मेजबान श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच एशिया कप 2022 की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी जिसके बाद इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था.
Asia Cup खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? BCCI सचिव जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट
50 ओवर के प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी गई है. पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा के करीबी सूत्रों की मानें तो शाह के बयान के बाद वह भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में शामिल न होने पर विचार कर रहे हैं.
कुछ सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि पीसीबी एसीसी से बाहर होने की सोच रहा है.
2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है और दोनों देशों के बीच पिछले 10 वर्षों से कोई बाईलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है.