पाकिस्तान के टेस्ट और लिमिटेड ओवरों के कोचों का ऐलान इस महीने के आखिर में कर दिया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पीसीबी ने यह भी पुष्टि की कि दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और ऑस्ट्रेलिया के जैसन गिलेस्पी के अलावा बोर्ड को 15 अप्रैल की समय सीमा तक कुछ और नामी कोचों के आवेदन मिले हैं.
IPL 2024: मोहम्मद नबी ने फैन द्वारा हार्दिक पांड्या की आलोचना वाली पोस्ट की शेयर, फिर की डिलीट
पीसीबी अधिकारी ने कहा कि उनकी रुचि गिलेस्पी और कर्स्टन में है, लेकिन नए आवेदक भी दौड़ में हैं. सूत्र ने कहा, 'पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने साफ तौर पर कहा है कि पूरी प्रक्रिया का पालन करके दीर्घकालीन आधार पर कोचों की नियुक्ति की जाएगी.'
बोर्ड की तरफ से कुछ समय पहले कहा गया था कि गिलेस्पी के साथ बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है क्योंकि वह लाल बॉल के फॉर्मेट के हेड कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए सहमत हो गए हैं. वहीं कर्स्टन के साथ चर्चा को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं.