टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को विशेष विमान से स्वदेश लौट आई. लगातार बूंदाबादी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट पर फैन्स ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके बाद टीम के सदस्यों ने नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया से इस तरह हुई पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात, सामने आया दिलचस्प वीडियो
यहां पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों से टी-20 वर्ल्ड कप जीतने से जुड़ी बातचीत की. यहां पीएम ने सभी खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचवाई. जब वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने की बारी आई तो पीएम ने ट्रॉफी को टच नहीं किया बल्कि रोहित और कोच राहुल द्रविड़ के हाथ को थामकर रखा.
उन्होंने यह इसलिए किया क्योंकि ऐसी मान्यता है कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सिर्फ चैम्पियंस हाथ लगाते हैं. ऐसे में मुमकिन है कि पीएम ने खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए ऐसा किया. हालांकि देश के पीएम को ऐसा करने का पूरा हक होता है.
गौरतलब है कि शनिवार को भारत ने अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप जीता और आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म किया. भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में जीता था जब उसने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. भारत ने इससे पहले 1983, 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप जीता था.