ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. ICC रिव्यू के एक एपिसोड में पोंटिंग ने कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव फॉर्म में रहते हैं तो भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं, वो भारत को वर्ल्ड कप विनर बनाने में कारगर साबित हो सकती है...मुझे लगता है कि वो अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं और टीम को उन्हें साथ रखना चाहिए क्योंकि वो बड़े मौकों पर मैच विनर बन सकते हैं. पोंटिंग ने कहा कि कर किसी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं और हम सबने भी ऐसे खराब दौर का सामना किया है.