देश के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स और क्रिस गेल को खास लेटर लिखा. मोदी ने लेटर में इन दोनों ही खिलाड़ियों के भारत से खास जुड़ाव का जिक्र किया.
शोएब अख्तर के अनुसार टीम इंडिया में पड़ी फूट, कहा- खिलाड़ी देश के लिए एकजुट होकर नहीं खेल रहे
मोदी ने जोंटी रोड्स को लिखा कि आपके अपनी बेटी का नाम हमारे देश के नाम पर रखा है, जो यह दिखाता है कि आपको इस देश से कितना प्यार है. मोदी के इस लेटर का रिप्लाई देते हुए पूर्व खिलाड़ी ने धन्यवाद किया और कहा कि भारत की हर यात्रा पर वह व्यक्तिगत तौर पर खुद में विकास होता हुआ देखते हैं.
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी सुबह की शुरुआत मोदी द्वारा भेजे गए खास मैसेज से हुई. उन्होंने तमाम भारत देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी. बता दें कि गेल भारतीय फैन्स के बीच में काफी मशहूर हैं और उनको काफी प्यार मिलता है.