टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ इस महीने के अंत में दलीप ट्रॉफी खेलने के बाद इंग्लिश काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 23 साल के पृथ्वी फिलहाल टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं.
खबरों की मानें तो उनके करीबी लोगों ने ही उन्हें तकनीक को मजबूत करने के लिए यूके में क्रिकेट खेलने और साथ ही लगातार मैच खेलकर लय में वापस आने की सलाह दी है. क्रिकेटर के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, 'हां, पृथ्वी दलीप ट्रॉफी का अपना काम पूरा करने के बाद यूके चले जाएंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो उनके समरसेट के खिलाफ 19-22 जुलाई को होने वाले मैच में खेलने की संभावना है.'
World Cup 2023: नौसिखिया टीम से हारी वेस्टइंडीज, वर्ल्डकप से हुई बाहर
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ का आईपीएल अच्छा नहीं रहा था, लेकिन जिस तरह की प्रतिभा उनमें है, उससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वो टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश करेंगे.