आईसीसी ने शुक्रवार को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इस बार जो टीम भी खिताब अपने नाम करेगी, उसे करीब 33 करोड़ रुपए मिलेंगे. साथ ही फाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बारिश होगी और उसे लगभग 17 करोड़ रुपए मिलेंगे.
पाकिस्तान ने किया World Cup 2023 के लिए टीम का ऐलान, नसीम शाह बाहर
आईसीसी ने बताया कि सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को करीब छह-छह करोड़ रुपए मिलेंगे. इस मेगा इवेंट में आईसीसी करीब 83 करोड़ रुपए बांटने जा रही है. इसके मुताबिक, ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीम को करीब 82 लाख रुपए मिलेंगे, वहीं एक ग्रुप मैच जीतने पर 33 लाख से ज्यादा रुपए मिलेंगे.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत समेत कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. जहां, भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.