दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपने करियर के आखिरी दो साल आंख में गंभीर चोट के साथ खेले. डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन 2021 तक उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा.
Sreesanth vs Gambhir:गौतम गंभीर से भिड़े एस श्रीसंत, कहा- 'क्या आप सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हैं?'
डिविलियर्स ने 'विजडन क्रिकेट मंथली' से बातचीत में अपनी आंख की चोट के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने गलती से अपनी एड़ी मेरी आंख पर मार दी थी. जिसके बाद मेरी दाहिनी आंख की रोशनी वास्तव में खोने लगी थी.' हैरानी वाली बात यह है कि एबी चोट के बावजूद इतने शानदार तरीके से खेले.
सर्जरी के बाद अपने डॉक्टर की बातों को याद करते हुए डिविलियर्स ने कहा, 'जब मैंने सर्जरी करवाई तो डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि आप इस तरह क्रिकेट कैसे खेल लेते थे. सौभाग्य से मेरी बाईं आंख ने मेरे करियर के आखिरी दो सालों में अच्छा काम किया.'