लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में फिलिस्तीन समर्थक बैनर ले जाने पर एक फैन को एंट्री लेने से रोका गया. ऐसा होने के बाद उन फैन ने सोशल मीडिया पर अपनी हताशा जाहिर की. उसने कहा कि उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया, जैसे वह एक हथियार ले जा रही थी.
विराट-अनुष्का को सचिन तेंदुलकर ने दी बेटे 'अकाय' के लिए बधाई, कहा- आपका स्वागत है Little Champ
एंट्री गेट पर गार्ड को जो बात परेशान कर रही थी, वह यह थी कि लड़की के पास खुले तौर पर एक बैनर था, जिस पर 'फिलिस्तीन आजाद होगा' का नारा लिखा हुआ था. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उस फैन से कहा, 'यह एक राजनीतिक संदेश है. यह विवादित है और इससे कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. यदि आप अंदर जाना चाहते हैं तो इसे आपको यहीं छोड़ना होगा.'
बाद में फरयाल नाम की फैन ने बताया कि गार्ड्स ने जिस तरह का व्यवहार किया, उससे उसके छोटे भाई-बहन डर गए, जिसके बाद उसने बहस न करने का फैसला किया.