PSL 2024: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा रख दिया है. दरअसल, पीएसएल मैच के दौरान जब बाबर डग आउट में बैठे थे. इस बीच फैंस ने बाबर को 'जिम्बाबर-जिम्बाबर' कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया. जिसके बाद बाबर आजम बुरी तरह से भड़क गए.
फैंस द्वारा बाबर को चिढ़ाए जाने के बाद पूर्व कप्तान बुरी तरह से भड़क गए. ऐसे में बाबर ने पहले चिढ़ाने वाले शख्स को अपनी और बुलाने का इशारा किया और फिर इसके बाद फैंस पर पानी की बोतल फेंकने की धमकी भी दी. बाबर के इस रिएक्शन पर फैंस ने हैरानी जताई है.
इस वजह से फैंस ने चिढ़ाया
बाबर आजम की तुलना विराट कोहली और और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों से होती है. लेकिन पिछले कुछ समय से बाबर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. खासतौर से बड़े टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड कप में बाबर आजम बल्ले से उस तरह का प्रदर्शन करने में असफल रहे थे, जिसके लिए वे जाने जाते है. इस तरह बड़ी टीमों के खिलाफ भी पूर्व कप्तान का बल्ला उस रंग में नजर नहीं आया. जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर की काफी अच्छी बल्लेबाजी रही है.
जिस वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ रन बनाने के चलते बाबर को जिम्बाबर कहा जाता है. ट्रोल करने वालों के अनुसार बाबर जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम के खिलाफ रन बनाकर अपने आंकड़े बेहतर करते हैं. बता दें कि बाबर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 18 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 57.75 की औसत से 693 रन बनाए हैं.
Video: सचिन तेंदुलकर ने पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान से की खास मुलाकात, गिफ्ट किया साइन किया हुआ बैट