कैथरीन डाल्टन को मुल्तान सुल्तांस के फास्ट बॉलिंग कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. 30 साल की डाल्टन पाकिस्तान सुपर लीग की पहली महिला कोच हैं. साथ ही मेंस क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए पहली तेज गेंदबाजी कोच चुनी गई हैं.
World Cup 2023: Rahmanullah Gurbaz को पड़ी ICC से डांट, जानें किस मामले में लगी फटकार
कैथरीन यूके में नेशनल फास्ट बॉलिंग अकादमी और भारत में अल्टीमेट पेस फाउंडेशन में कोचिंग पदों पर रह चुकी हैं, जहां पर दीपक चाहर ने उनसे मदद ली थी. उनके पास इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से लेवल 3 एडवांस्ड कोचिंग का सर्टिफिकेट भी है.
मुल्तान टीम का कोच बनने पर डाल्टन ने कहा कि वह पीएसएल में मुल्तान फ्रेंचाइजी के साथ आधिकारिक तौर पर जुड़ने से वास्तव में रोमांचित हैं.