लगातार 3 बुरे सीजन के बाद पंजाब किंग्स ने मुख्य कोच अनिल कुंबले से रास्ते अलग कर लिए है. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उनके अनुबंध को रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है.
इसी के साथ लगातार 3 सीजन में बॉटम फोर में रहने वाले पीबीकेएस के साथ कुंबले के 3 साल के कार्यकाल का अंत हो गया. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय एक बोर्ड द्वारा लिया गया है जिसमें अभिनेत्री प्रीति जिंटा, उद्योगपति मोहित बर्मन, नेस वाडिया, करण पॉल और सीईओ सतीश मेनन सहित कई लोग शामिल थे.
PBKS ने न्यूज एसोसिएशन को लगाई फटकार, कप्तान Mayank के बर्खास्त किए जाने की अफवाहों को किया खारिज
कुंबले पिछले 8 वर्षों में पंजाब किंग्स द्वारा नियुक्त किए जाने वाले 5वें कोच थे. 42 खेलों में वह फ्रैंचाइज़ी के प्रभारी थे, लेकिन पंजाब उनमें से सिर्फ 18 मैच ही जीत पाया. पंजाब किंग्स को अब नए हेड कोच की तलाश है, जिसकी घोषणा वे जल्द ही करेंगे.