टी-20 क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका काफी अहम मानी जाती है. विकेटकीपर का एक कैच या फिर फुर्ती के साथ किया गया स्टंप पूरा मैच की कहानी पलटकर रख देते हैं. इसके साथ ही बल्ले से उनका विस्फोटक अंदाज विपक्षी खेमे में दोहरा वार करता है. यही वजह है कि मेगा ऑक्शन में टीमें ऐसे ही दमदार विकेटकीपर्स की तलाश करेंगी. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 5 विकेटकीपर्स के बारे में, जिनके ऊपर हर फ्रेंचाइजी की निगाहें रहने वाली है.
क्विंटन डिकॉक
आईपीएल में निरंतरता के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डिकॉक का नाम हमेशा ही शुमार रहा है. अबतक मुंबई इंडियंस को धमाकेदार शुरुआत देने का काम करता आ रहा साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज इस बार ऑक्शन में मौजूद होगा. जबरदस्त कीपिंग के साथ टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने में माहिर डिकॉक पर बड़ी बोली लगना तय माना जा रहा है. मुंबई एकबार फिर से डिकॉक को टीम में लाने के लिए जोर लगाती दिखाई दे तो कोई हैरत की बात नहीं होगी.
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस से निकला एक और विकेटकीपर. आईपीएल में भले ही ईशान मुंबई इंडियंस की तरफ से कीपिंग करते कम ही नजर आए हों, लेकिन अपनी तूफानी बैटिंग के दम पर वह ऑक्शन टेबल पर टीमों को भिड़वाने का माद्दा रखते हैं. झारखंड के इस खिलाड़ी के साथ खास बात यह है कि वह ओपनर के साथ-साथ फिनिशर के तौर पर कारगर साबित हो सकते हैं. पिछले सीजन मुंबई की तरफ से ईशान ने सबसे ज्यादा 516 रन कूटे थे और टूर्नामेंट में 30 छक्के जड़कर नया रिकॉर्ड भी कायम किया था.
जॉनी बेयरस्टो
इंग्लिश विकेटकीपर ने भले ही पिछले सीजन आईपीएल का दूसरा लेग मिस किया हो, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी से किस कदर का तूफान ला सकते हैं यह वह दिखा चुके हैं. बेयरस्टो के पास आक्रामक अंदाज के साथ-साथ पारी को बुनने की कला भी मौजूद है, जो उनको खास बनाती है. 2019 से लेकर 2021 तक आईपीएल में खेले मैचों में इंग्लिश विकेटकीपर ने 41 की शानदार औसत और 142 के दमदार स्ट्राइक रेट से 1038 रन बनाए हैं.
निकोल्स पूरन
भले ही आईपीएल 2021 पूरन के लिए अच्छा ना रहा हो, लेकिन इस फॉर्मेट में यह कैरेबियाई खिलाड़ी किस कदर कुछ ओवर्स में मैच का रुख पलट सकता है यह बात हर कोई जानता है. साल 2020 में पूरन ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 353 रन जड़े थे और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 170 का रहा था. तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के साथ-साथ पूरन को स्पिन बॉलर्स को दिन में तारे दिखाने भी बखूबी आता है.
दिनेश कार्तिक
आईपीएल में सबसे अनुभवी विकेटकीपर में से एक दिनेश कार्तिक पर भी हर फ्रेंचाइजी की नजरें रहने वाली है. कार्तिक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन कूटने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं. इसके साथ ही पिछले कुछ सीजन में कार्तिक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर उभरे हैं. यही वजह है कि मेगा ऑक्शन में वह मोटी रकम के हकदार नजर आ रहे हैं. कार्तिक के पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव मौजूद है और वह केकेआर की लगभग तीन साल अगुवाई भी कर चुके हैं.