अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने रिंकू को बाएं हाथ के धोनी जैसा बताया है. रिंकू अपने प्रदर्शन से भारतीय टी-20 टीम में छठे नंबर पर जगह पक्की कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 15 मैचों में 89 की बेमिसाल औसत और 176.23 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा बड़ा झटका, पीसीबी चीफ जका अशरफ ने दिया अपने पद से इस्तीफा
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए दबाव में रिंकू के धैर्य की तारीफ की. अश्विन ने कहा, 'मैं उन्हें बाएं हाथ का धोनी कहूंगा. मैं अभी उनकी तुलना धोनी से नहीं कर सकता, क्योंकि धोनी बहुत बड़े हैं. लेकिन मैं संयम के बारे में बात कर रहा हूं, जो वह लाते हैं.'
अश्विन ने रिंकू की यात्रा पर भी प्रकाश डाला, जिसमें आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उनका समय भी शामिल है, जहां उन्हें शुरुआत में खेल के लिए संघर्ष करना पड़ा. अश्विन ने बताया कि कैसे रिंकू के समर्पण और खेल कौशल ने केकेआर मैनेजमेंट को उनको खिलाने पर मजबूर किया.