एशिया कप 2023 को लेकर लगातार चर्चा जारी है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान में अपनी टीम को नहीं भेजेगा.
ऐसा होने पर अब इस टूर्नामेंट को दुबई शिफ्ट कराने की बात हो रही है. इस पूरे मामले पर अब भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अहम सुझाव दिया है.
उन्होंने कहा है कि एशिया कप को श्रीलंका शिफ्ट कर देना चाहिए. अश्विन ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप अहम टूर्नामेंट है और मुझे अच्छा लगेगा, अगर यह टूर्नामेंट श्रीलंका में शिफ्ट हो जाए.