'जब मेरी मां बीमार थीं तब रोहित ने...', हिटमैन के मुरीद हुई रविचंद्रन अश्विन

Updated : Mar 13, 2024 11:32
|
PTI

रविचंद्रन अश्विन के मन में एक शानदार कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के लिए हमेशा सम्मान रहा है लेकिन जब इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी मां चित्रा बीमार पड़ी तो उन्होंने जाना कि भारतीय कप्तान बहुत अच्छे इंसान भी हैं.

अश्विन का मानना है कि ऐसे समय में जहां लोग केवल अपने बारे में सोचते हैं वहां रोहित शर्मा जैसे लीडर भी हैं जो अपने साथी खिलाड़ियों के लिए सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार रहते हैं. अश्विन को अपनी मां के बीमार होने के कारण अपना 500वां टेस्ट विकेट हासिल करने के कुछ देर बाद चेन्नई जाना पड़ा था.

अश्विन ने अपने तमिल यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं अपने कमरे में रो रहा था और किसी का फोन नहीं उठा रहा था. ऐसे में रोहित और राहुल भाई मेरे पास आए और मैंने उनसे कहा कि मैं कुछ नहीं सोच पा रहा हूं. मैं प्लेइंग 11 का हिस्सा था और अगर मैं टीम छोड़ दूंगा तो उसमें केवल 10 खिलाड़ी रह जाएंगे. दूसरी तरफ मैं अपनी मां के बारे में सोच रहा था. मैं अपनी मां के पास जाना चाहता था.'

अश्विन ने आगे कहा,‘‘राजकोट हवाई अड्डा शाम छह बजे बंद हो गया था और उसके बाद कोई फ्लाइट नहीं थी. मैं नहीं जानता था कि क्या करना है. रोहित ने मुझे कुछ भी नहीं सोचने और परिवार के पास जाने के लिए कहा. वह मेरे लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने में लगा हुआ था.'

IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने ड्रेसिंग रूम में स्थापित किया मंदिर, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो

रोहित ने टीम के फिजियो कमलेश जैन को भी अश्विन के साथ चेन्नई जाने के लिए कहा जिससे वो काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा, 'मैं सोच रहा था कि अगर मैं कप्तान होता तो मैं भी अपने खिलाड़ी को परिवार के पास जाने के लिए कहता लेकिन मैं उसके साथ किसी और को भी भेजने के बारे में सोचता, मैं नहीं जानता. उस दिन मैंने रोहित में एक असाधारण कप्तान देखा था.'

Ashwin

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video