Ravichandran Ashwin Record: रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. दरअसल, अश्विन अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 97 टेस्ट विकेटों के साथ अश्विन ने महान लेग स्पिनर बी एस चंद्रशेखर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 23 टेस्ट की 38 पारियों में 95 विकेट अपने नाम किए थे.
इस खास उपलब्धि को अपने नाम दर्ज करने वाले आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने से रह गए. इस मैच की दूसरी पारी के दौरान अश्विन अपने 500 टेस्ट विकेट पूरा करने से चूक गए. अश्विन अपने टेस्ट करियर में अब कुल 499 विकेट ले चुके है. ऐसे में वे तीसरे टेस्ट के दौरान इस उपलब्धि को दर्ज कर सकते है.
टेस्ट क्रिकेट में अब तक सिर्फ 8 ही गेंदबाज 500 विकेट के आंकड़े को पार करने में सफल रहे हैं. ऐसे में अश्विन एक विकेट और लेते ही दिग्गजों की इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. अगर अश्विन इन 500 विकेट को लेने में सफल रहते हैं, तो वेअनिल कुंबले के बाद इन विकेटों को लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बन जाएंगे.
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में हुई भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 106 रनों से हराया