ODI वर्ल्ड कप में 2 महीने से भी कम समय बचा है, टीम इंडिया की शुरुआती प्लेइंग इलेवन अभी भी तय नहीं हुआ है और केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज मैच फिटनेस हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
यदि दोनों बल्लेबाज 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप टीम में जगह बनाने में विफल रहते हैं तो विश्व कप में जगह बनाने से भी चूक सकते हैं.
टीम इंडिया एशिया कप में अपनी पूरी ताकत से खेलने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट के कारण ऐसा नहीं हो पाएगा. बुमराह, राहुल, अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा अभी भी एक्शन से बाहर हैं.
आयरलैंड के खिलाफ जहां बुमराह और कृष्णा की वापसी तय है, वहीं राहुल और अय्यर की वापसी पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.