केएस भरत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खेले गए अबतक तीन मैचों में अपनी विकेटकीपिंग से खासा प्रभावित किया है, लेकिन वह रनों के लिए जूझते नजर आए हैं. ऐसे में यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि भरत की जगह अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में ईशान किशन को मौका मिल सकता है.
IND vs AUS: भारतीय खेमे में जमकर मना होली का जश्न, कोहली और शुभमन गिल ने लगाए ठुमके-देखें VIDEO
हालांकि, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भरत का बचाव किया है और उनके द्वारा खेली गई पारियों को छोटी, पर महत्वपूर्ण बताया है.राहुल ने इंदौर टेस्ट की पहली पारी में भरत द्वारा बनाए गए 17 रनों को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि वह इसको लेकर चिंतित नहीं हैं और यह देखना जरूरी है कि वह किन चैलेंज और कंडिशंस में खेले थे.
हेड कोच के अनुसार दिल्ली में भरत ने भले ही 9 रनों का योगदान दिया था, लेकिन वह पॉजिटिव नजर आए थे. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में आपको किस्मत का साथ चाहिए होता है, जो उनका नहीं मिल सका है.