बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि अगर श्रेयस अय्यर मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट होंगे, तो उनका नाम प्लेइंग इलेवन में जरूर होगा. इसका मतलब यह भी है कि नागपुर में टेस्ट डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है.
रोहित की पलटन ने लिखा नया इतिहास, वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर वन बनी टीम इंडिया
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट मैच को लेकर भी बात की और इसको बेहद खास उपलब्धि करार दिया. हेड कोच ने पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान रोहित की बल्लेबाजी की भी जमकर तारीफ की. राहुल के अनुसार दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम कमबैक करने का माद्दा रखती है, लेकिन भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.