World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को मिली इस हार के लिए राहुल द्रविड़ ने पिच को जिम्मेदार ठहराया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, द्रविड़ को बीसीसीआई सचिव जय शाह और अन्य अधिकारियों के साथ एक निजी बैठक में ये बताने के लिए कहा गया कि ऐसे कौन से कारक थे जिनकी वजह से उनकी टीम 19 नवंबर को फाइनल जीतने में असफल रही.
IND vs AUS: अक्षर पटेल ने गेंद से किया कमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया
बोर्ड को जवाब देते हुए, द्रविड़ ने स्पष्ट रूप से कहा कि पिच के कारण बल्लेबाज अपना सर्वश्रेष्ठ देने में विफल रहे थे. मालूम हो कि फाइनल मुकाबला उसी पिच पर खेला गया था जिसका इस्तेमाल भारत के लीग स्टेज मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान किया गया था.