टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ अफगानिस्तान पर 3-0 से सीरीज जीत के बाद खुश है. इस सीरीज में भारत के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जून में टी20 वर्ल्ड कप के लिए अधिक विकल्प दिए हैं.
द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि ये देखना अच्छा है कि वर्ल्ड कप से पहले कुछ शानदार विकल्प हैं जिन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाया है, और निश्चित रूप से दिखाया है कि उनके पास कौशल है. कुछ क्षेत्रों में हमें कुछ ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है और हम इसके बारे में सोच रहे थे.'
'मुझे आप सभी को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि...', सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में हुई सर्जरी
बता दें कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है जो वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी टी20 टूर्नामेंट है.