Rahul Dravid: क्रिकेट वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पिछले काफी दिनों से टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर चर्चा बनी हुई थी. इस रेस में वीवीएस लक्ष्मण का नाम सामने आ रहा था, लेकिन आखिरकार BCCI ने हेड कोच को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए स्पष्ट कर दिया कि राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते अब एक बार फिर से राहुल द्रविड़ ही बतौर हेड कोच टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे.
कार्यकाल बढ़ाए जाने पर द्रविड़ ने कहा, "टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल पूरी तरह से यादगार रहे हैं. हमने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस दौरान टीम के अंदर समर्थन और सौहार्द रहा है. हमने ड्रेसिंग रूम में जो कल्चर स्थापित किया है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है. हमारी टीम के पास जो स्किल्स और टैलेंट है, वह अभूतपूर्व है. मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं."
Reports: साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से विराट कोहली ने बनाई दूरी! सामने आई ये जानकारी
बता दें कि अगले साल ICC टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में बीसीसीआई का यह फैसला काफी मायने रखता है. जिसकी वजह यह है कि कप्तान रोहित और अजीत अगरकर भी यही चाहते थे कि द्रविड़ अगले साल खेले जाने वाले वर्ल्ड के लिए टीम के साथ रहे, क्योंकि द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले दो सालों में काफी बेहतर रहा है. इसके साथ ही खिलाड़ियों के बीच भी हंसी-खुशी और सौहार्द का माहौल भारतीय टीम की बड़ी ताकत रही है.