भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. सीरीज डिसाइडर मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, दिल्ली से क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है और तीसरे वनडे में भी मौसम विलेन बन सकता है.
ऐसे में अरुण जेटली के मैदान पर आखिरी और निर्णायक मैच को लेकर उत्सुक हो रहे फैन्स के अरमानों पर पानी फिर सकता है. पिछले दो दिनों में दिल्ली में रिकॉर्ड बरसात हुई है और मंगलवार यानी तीसरे वनडे मैच के दिन भी बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मैच में 9 रनों से हराया था. वहीं, दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने जोरदार कमबैक करते हुए मेहमान टीम को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया.