आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले रियान पराग इस समय घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में हैं. वह इस सीजन दो शतक लगा चुके हैं, साथ ही बॉलिंग में भी कमाल करते हुए दो बार चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
फुटबॉल में दिखा दिल दहला देने वाला मंजर, फूट-फूटकर रोने लगे Marcelo
रियान को आईपीएल के दौरान काफी ट्रोल किया गया था, जिसका उन्होंने अब एक इंटरव्यू में जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'उन्हें आलोचकों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे निश्चित रूप से इसकी परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. मैं उसी तरह से क्रिकेट खेलूंगा जिस तरह से खेलना शुरू किया था. मेरे लिए प्रदर्शन वास्तव में मायने नहीं रखता. जब तक मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं और शांत रह सकता हूं, मैं रहूंगा,'
उन्होंने आगे कहा, 'जो बात मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचाती है वह यह है कि लोग सोचते हैं कि मैं इसे हल्के में लेता हूं या मेरे कुछ कनेक्शन हैं. यह बिल्कुल घटिया बात है. मैंने आपको अपनी यात्रा के बारे में बताया था. मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता. आप उन लोगों से पूछ सकते हैं जो मेरे करीब हैं.'