Ram Mandir Pran Pratistha: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, पूर्व हेडकोच अनिल कुंबले और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज रविवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में राम मंदिर पहुंचे.
इस खास मौके पर मिताली राज ने कहा, 'हम सभी बहुत लंबे समय से यही चाहते थे और मुझे लगता है कि इस बड़े मौके पर यहां आने का यह एक आह्वान है. ये सिर्फ एक उत्सव है और हम यहां आकर और इस उत्सव का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं.'
Ram Mandir Pran Pratistha: 'मैं बता नहीं सकती कि हम...', साइना नेहवाल ने भेजा खास संदेश
अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर पहुंचे कुंबले ने कहा, 'ये एक दिव्य अवसर है और हम इसका हिस्सा बनकर धन्य हैं. बहुत ऐतिहासिक रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक. ये हमारे लिए बहुत मायने रखेगा और हम अयोध्या आते रहेंगे लेकिन इस अवसर का हिस्सा बनना एक अद्भुत एहसास है और हम वास्तव में धन्य हैं.'