पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने टी20 क्रिकेट में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी को तोड़ने वाले फैसले को लेकर टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है. कप्तानी से हटते ही बाबर बतौर ओपनर खिलाड़ी की बजाय नंबर-3 पर खेलने लगे हैं. ऐसे में बाबर-रिजवान जैसी खतरनाक और सफल जोड़ी के टूटने पर रमीज राजा ने नाराजगी जताई.
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे लेकर कहा, "बाबर और रिजवान की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ने के लिए बहुत ज्याजा दबाव बनाया गया. ओपनिंग साझेदारी को तोड़ने का मूल्यांकन स्ट्राइक रेट के आधार पर किया गया. जब आप नए खिलाड़ी लाते हैं, तो वे लीग में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट एक अलग स्तर का क्रिकेट है, जहां दबाव होता है और पूरी दुनिया का ध्यान आप पर होता है. आपने उस ओपनिंग जोड़ी को तोड़ दिया जो दुनिया भर में मशहूर थी."
सचिन तेंदुलकर के डीप फेक वीडियो पर मुंबई पुलिस का एक्शन, गेमिंग साइट के खिलाफ दर्ज की FIR