रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़कर हलचल मचाने वाले पृथ्वी शॉ की हर कोई तारीफ कर रहा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने असम के खिलाफ 383 गेंदों में 49 चौके और चार छक्के की मदद से 379 रन बनाए.
उनकी तारीफ करने वालों में बीसीसीआई सचिव जय शाह का नाम भी शामिल है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की.
अब शॉ ने जय शाह को उनके ट्वीट के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, 'आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आपके प्रोत्साहन के शब्द बहुत मायने रखते हैं. मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा.'
भारतीय फैन्स के लिए आई बुरी खबर, छह महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रह सकते हैं Rishabh Pant