Ranji Trophy: हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी राउंड चार मैच के दौरान नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 147 गेंदों में सबसे तेज फर्स्ट क्लास तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया.
इस तिहरे शतक के साथ अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के मार्को मरैस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ बॉर्डर के लिए 191 गेंदों में 300 रन बनाए थे. तन्मय खेल के तीसरे दिन की सम्पति तक 160 गेंद पर 323 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी इस पारी में 33 चौके और 21 छक्के लगाए.
तन्मय अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने के साथ ही बतौर भारतीय सबसे तेज दोहरा शतक भी लगाया. 119 गेंदों पर अपनी डबल सेंचुरी पूरी करने वाले तन्मय ने इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज रवि शास्त्री का 39 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा.
इस मैच के पहले ही दिन 21 छक्के लगाने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करते हुए ईशान किशन के लगाए गए छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होने इस घरेलू टूर्नामेंट की एक पारी के दौरान 14 छक्के जड़े थे.
इसके अलावा तन्मय ने कप्तान राहुल सिंह गहलौत के साथ पहले विकेट के लिए 40.2 ओवर में 440 रन की बेहतरीन पार्टनरशिप भी की. तन्मय के इस शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया ओर उन्हें लेकर चर्चा शरू हो गई है.
क्या सचमुच शोएब मलिक ने की मैच फिक्सिंग? आरोपों पर क्या बोले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान