Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ एकबार फिर जल्द ही क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है. बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने पृथ्वी शॉ को फिट घोषित कर दिया है. एनसीए से हरी झंडी मिलने के बाद मुंबई की रणजी टीम ने सलामी बल्लेबाज को शामिल कर लिया है. ऐसे में पृथ्वी शॉ के अब 2 फरवरी से बंगाल के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में खेलने की संभावना है.
बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में रॉयल लंदन कप खेलने के दौरान शॉ चोटिल हो गए थे. घुटने के लिगामेंट की चोट के कारण पृथ्वी तब से एक भी मैच नहीं खेल सके थे. ऐसे में पृथ्वी शॉ लगभग 6 महीने बाद मैदान में वापसी करेंगे.
IND VS ENG: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम की बढ़ी परेशानी, स्टार स्पिनर हुआ टीम से बाहर