रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. उन्होंने सेमीफाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. उन्होंने 429 गेंदों पर 249 रनों की जोरदार पारी खेली.
IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में आर अश्विन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, दिग्गज अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
उनकी इस पारी के दम पर कर्नाटक पहली पारी में 407 रन बनाने में कामयाब रहा. मयंक ने अपनी इस पारी में 28 चौके और छह छक्के जड़े. उन्होंने 367 गेंदें खेलकर दोहरा शतक पूरा किया.
उनकी यह पारी इसलिए भी खास है, क्योंकि कर्नाटक का एक समय 300 रन बनाना भी मुश्किल था, लेकिन मयंक की डबल सेंचुरी के दम पर वह 400 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा.