Ranji Trophy: भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में शानदार शतक लगाया. शार्दुल की इस शतकीय पारी की बदौलत मुंबई की टीम तमिलनाडु के खिलाफ दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 207 रनों की बढ़त बना चुकी है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम 146 रनों पर सिमट गई थी.
इसके बाद खेलने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के टॉप ऑर्डर सस्ते में पवेलियन लौट गए. मुशीर खान (55) को छोड़कर कोई भी टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नही कर पाया. जिसका नतीजा यह रहा कि टीम ने अपने 7 विकेट 106 रनों पर खो दिए थे.
इस कठिन परिस्थिति में मुंबई के लिए नौंवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ने 105 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए और इस मैच में मुंबई की टीम को अब मजबूत स्थिति में भी पहुंचा दिया है. वहीं, तमिलनाडु के लिए साई किशोर ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए.
दूसरी ओर इस मैच की पहली पारी में बड़े खिलाड़ियों ने बल्ले से काफी निराश किया. टीम इंडिया से बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर पर सबकी नजरें टिकी थी, लेकिन अय्यर 3 रन ही बना सके. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 19 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए.
'महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक हैं...', Dhruv Jurel को लेकर दिए गए अपने बयान से सुनील गावस्कर ने किया किनारा