श्रीलंकाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दनुष्का गुणतिलका को बलात्कार के आरोप में जमानत दे दी गई है. ये बात सामने आई है कि उन्हें श्रीलंकाई क्रिकेट संघ और सरकार का समर्थन प्राप्त है और उनकी जमानत के लिए 150,000 डॉलर की राशि की पेशकश की गई थी.
31 वर्षीय खिलाड़ी को 6 नवंबर की सुबह ससेक्स स्ट्रीट पर हयात रीजेंसी होटल में गिरफ्तार किया गया था और उनकी टीम T20 विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद उनके बिना ही श्रीलंका लौट गई थी.
2 नवंबर को उनका टिंडर पर सिडनी की एक 29 वर्षीय महिला के साथ मैच आया था जिसके बाद कथित रूप से उन्होंने 4 बार महिला का रेप किया. कोर्ट ने यह भी पाया कि गुणतिलका ने महिला को जान से मारने की कोशिश भी की थी.
IPL 2023 : 'सब कुछ ठीक है', रिटेन किए जाने पर Jadeja ने Dhoni के साथ फोटो शेयर कर दिया खास मैसेज
7 नवंबर को डाउनिंग सेंटर स्थानीय अदालत में जमानत से इनकार करने के बाद गुणतिलका ने 11 रातें हिरासत में बिताई थीं. हालांकि, इस मामले पर गुरुवार को स्थानीय अदालत में फिर से सुनवाई हुई, जब बचाव पक्ष के वकील मुरुगन थंगराज ने गुणतिलका की रिहाई के लिए गुहार लगाई.