क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया. उनके इस फैसले ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का दिल तोड़ दिया है. उन्होंने अब एक पोस्ट शेयर कर विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि इस फैसले के बाद उनका बिग बैश लीग में खेलना नामुमकिन होगा.
'बीजेपी ने कम की पाकिस्तान क्रिकेट की प्रगति', पूर्व PCB अध्यक्ष रमीज राजा के बयान पर भड़का BCCI
उन्होंने कहा, 'मुझे यह सुनकर बेहद दुख हुआ कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमारे साथ होने वाली सीरीज में खेलने से मना कर दिया है. देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है और हम वर्ल्ड स्टेज पर क्रिकेट में काफी अच्छी तरक्की कर रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा लिया गया ये फैसला हमें हमारी क्रिकेटिंग जर्नी में पीछे ढकेलेगा.'
उन्होंने आगे लिखा, 'अगर अफगानिस्तान के साथ खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना ज्यादा अनकंफर्टेबल है तो मैं बिग बैश लीग खेलकर किसी को भी अपनी उपस्थिति से अनकंफर्टेबल नहीं करना चाहता. ऐसे में मुझे बीबीएल में अब अपने भविष्य पर विचार करना होगा.' राशिद के अलावा तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने इस फैसले के विरोध की खातिर बीबीएल छोड़ने का फैसला किया है.