Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर खिलाड़ी राशिद खान ने आगामी पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापस ले लिया है, क्योंकि वह नवंबर में हुई पीठ की सर्जरी के बाद से रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले राशिद को दिसंबर में फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था लेकिन राशिद के अब इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने से टीम को बड़ा झटका लगा है.
जिसकी वजह यह है कि राशिद ने साल 2022 और 2023 में लाहौर कलंदर्स टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में राशिद की गैर-मौजूदगी में टीम की मुश्किलें जरुर बढ़ सकती है. वहीं, ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, राशिद खान आईपीएल 2024 से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
बता दें कि राशिद खान जनवरी 2024 में भारत के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की T20I सीरीज से भी चूक गए थे और इससे पहले उन्होंने बिग बैश लीग और SA20 से भी अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में राशिद आईपीएल के आगामी सीजन में ही अब क्रिकेट मैदान पर फिर वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं.
Zimbabwe के इन दो क्रिकेटरों पर लगा 4 महीने का बैन, इस वजह से लिया गया फैसला