आईपीएल की चकाचौंध में चमके युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार भारतीय टीम के लिए बुलावा आया है. बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज की टीम में जगह दी गई है.
Ravi Shastri की Virat Kohli को सलाह, क्रिकेट से दो से तीन महीने तक का ब्रेक लें पूर्व कप्तान
21 साल की उम्र में टीम इंडिया में सिलेक्ट होने के बाद रवि बिश्नोई गदगद हैं और स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट भारत के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले को दिया है.
रवि के अनुसार कुंबले की देखदेख में और उनके द्वारा पढ़ाए गए पाठ की मदद से वह बेहतर क्रिकेटर बन सके. स्पिनर ने बताया कि कुंबले ने उनको हमेशा गाइड किया और दबाव में कभी भी हिम्मत ना हारने का हुनर सिखाया.
बता दें कि रवि बिश्नोई आईपीएल में पिछले दो साल से पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और कुंबले टीम के हेड कोच रहे थे. हाल ही में आरपीएसजी ग्रुप की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बिश्नोई को 4 करोड़ खर्च करते हुए आईपीएल 2022 के लिए टीम से जोड़ा है.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group