टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर खास सलाह दी है. शास्त्री के अनुसार विराट को दो से तीन महीने का ब्रेक लेना चाहिए इससे वह खुद को रिचार्ज कर सकेंगे.
Ravi Shastri ने बताई वजह, क्यों Jasprit Bumrah को नहीं बनाना चाहिए भारत का कप्तान
शोएब अख्तर के बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट का दबाव काफी ज्यादा होता है और कोहली एक सीरीज का ब्रेक लेंगे तो यह उनके लिए काफी शानदार रहेगा. पूर्व खिलाड़ी के अनुसार विराट को एक समय में एक गेम पर ही फोकस करना चाहिए इससे उनकी बैटिंग में काफी निखार आएगा.
रवि शास्त्री ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों को क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ते देखा है, चाहे वह सुनील गावस्कर रहे हों या सचिन या फिर एमएस धोनी. शास्त्री के मुताबिक पूर्व कप्तान के अंदर अभी कम से कम तीन से चार साल की क्रिकेट बची हुई है और वह देश को एक प्लेयर के तौर पर कई मैच जिता सकते हैं.