इंदौर में मिली शर्मनाक हार के लिए भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया है. शास्त्री का कहना है कि भारतीय बल्लेबाजों का ओवर कॉन्फिडेंस तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह रही.
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा, 'जरूरत से ज्यादा आत्ममुग्धता, अति ओवर कॉन्फिडेंस में यही होता है, जब आप चीजों को हल्के में ले लेते हैं. आप अपना गार्ड ड्रॉप करेंगे तो यह खेल आपको नीचे की ओर पटक देगा'.
पूर्व हेड कोच ने आगे कहा,' मुझे लगता है कि यह इन सब चीजों का कॉम्बिनेशन था जब आप पहली इनिंग्स के बारे में सोचते हैं, आप पहली पारी में खेले गए शॉट्स को देखिए, आप इन कंडिशंस में डॉमिनेट करने की अति उत्सुकता को देखिए. आपको इस पर चिंतन करने के लिए एक या दो कदम पीछे आना होगा'.