9 जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 का घमासान होने वाला है. दोनों ही टीमों ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार जहां टीम में कुछ नए चेहेरों को मौका दिया गया है वहीं कप्तान के तौर पर IPL के अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस को जीत दिला चुके हार्दिक पांड्या की भी टीम में वापसी कराई गई है.
लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि हार्दिक को अभी रिस्क नहीं लेना चाहिए और सिर्फ वन दे मैचों से दूर रहना चाहिए. शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान में कहा, “वह मेरे लिए एक बल्लेबाज या एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में वापस आएंगे. मुझे नहीं लगता कि वह इतनी बुरी तरह से घायल है कि वह एक-दो ओवर नहीं फेंक सकते. उन्हें काफी आराम मिला है और वो अगर इसी फ़ॉर्मेट में खेलते रहे तो उन्हें आगे भी आराम मिलता रहेगा. उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट खेलने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए.”
उन्होंने आगे यह भी कहा कि हार्दिक टीम में 2 खिलाड़ियों का काम करते हैं. 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 मैच से डेब्यू करने वाले हार्दिक ने इस सीजन 15 मैचों में 8 विकेट लेकर 487 रन बनाए थे.