टी20 वर्ल्ड कप अगले साल यानी 2024 में खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्कवॉड में सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हैं ऐसे में अगले वर्ल्ड कप में उनके भविष्य को लेकर रवि शास्त्री ने इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी है.
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के कार्यक्रम में बोलते हुए शास्त्री ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप आ रहा है और युवाओं में बहुत प्रतिभा है. इस आईपीएल में हमनें कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं देखी हैं. इस बार पूरी तरह से नई टीम नहीं होगी लेकिन, इसमें कई नए चेहरे होंगे. हार्दिक पहले से टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. अगर फिटनेस समस्या नहीं हुई तो वो ही टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.'
TATA IPL 2023: Surya की पारी के फैन हुए Sachin, की एक खास शॉट की जमकर तारीफ
शास्त्री ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट फिर से 2007 टी20 वर्ल्ड कप के रास्ते पर चलेगा. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में एक कम अनुभवी टीम वर्ल्ड कप खेलने गई थी. जब सिलेक्शन की बारी आएगी, तब हार्दिक के पास कई विकल्प होंगे. क्योंकि उनके सोचने का नज़रिया अलग होगा, वह आईपीएल में कप्तानी भी कर चुके हैं और उन्होंने कई खिलाड़ियों को खेलते हुए भी देखा है, इसलिए उनके पास अपने इनपुट्स भी होंगे.'