भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वनडे क्रिकेट को बचाने के लिए अहम सुझाव दिया है. शास्त्री का कहना है कि वनडे फॉर्मेट को 50 की जगह 40 ओवर का कर देना चाहिए. फैनकोड पर बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि गेम की अवधि को छोटा करने में कोई बुराई नहीं है.
भारत की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते Neeraj Chopra हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर
उन्होंने आगे कहा कि जब एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत हुई थी, तब वह 60 ओवर का था, पर लोगों को 60 ओवर ज्यादा लगा जिसके बाद इसको 50 ओवर का किया गया. लेकिन, अब 50 ओवर का फॉर्मेट हुए काफी टाइम हो गया है और इसको 40 का करना चाहिए. आपको आगे का सोचना होगा और समय के हिसाब से बदलना होगा.
कई पूर्व क्रिकेटर्स बेन स्टोक्स के रिटायरमेंट के बाद से वनडे क्रिकेट को लेकर अपनी राय दे चुके हैं. इसके साथ ही 50 ओवर के फॉर्मेट के भविष्य पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं.