भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के अनुसार जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के कप्तान के रूप में अच्छे विकल्प नहीं होंगे. शोएब अख्तर के साथ बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि एक तेज गेंदबाज के लिए टीम की अगुवाई करना काफी मुश्किल काम होता है.
पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक एक फास्ट बॉलर तब अच्छा कप्तान साबित हो सकता है, जब वह बॉलिंग ऑलराउंडर हो, जैसे कपिल देव या इमरान खान थे. उन्होंने कहा कि या फिर वह गेंदबाज बॉब विलिस की तरह का कप्तान हो, जो हमेशा गेम में रहे और आक्रामक नजर आए. शास्त्री के अनुसार बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है कि एक तेज गेंदबाज लंबे समय तक टीम की अगुवाई कर सके. हाल ही में शोएब अख्तर ने टीम मैनेजमेंट को बुमराह को बतौर कप्तान तैयार करने की सलाह दी थी.
विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा था कि अगर उनकी टीम की कप्तानी सौंपी जाती है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी.