वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर इन दिनों जमकर बहस छिड़ी हुई है. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने 50 ओवर क्रिकेट की कम होती लोकप्रियता को लेकर चिंता जाहिर की है. बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कई और मौजूदा खिलाड़ी इस फॉर्मेट को छोड़ सकते हैं. इस बीच, भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
'टीम को एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप जिताना मेरा लक्ष्य', खराब दौर से गुजर रहे Virat Kohli का बड़ा बयान
शास्त्री का कहना है कि हार्दिक टी-20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और यह बात उनके दिमाग में एकदम क्लियर है कि वह और कुछ भी नहीं खेलना चाहते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि हार्दिक 50 ओवर फॉर्मेट में अभी खेलेंगे क्योंकि अगले साल भारत में वर्ल्ड कप होना है. शायद इसके बाद आप उन्हें यह फॉर्मेट छोड़ते हुए देखें. शास्त्री के अनुसार आप इसी तरह से अन्य प्लेयर्स को भी अपना पसंदीदा फॉर्मेट चुनते हुए देखेंगे और यह उनका अधिकार भी है.
भारत के पूर्व हेड कोच के मुताबिक 50 ओवर की क्रिकेट भले ही थोड़ा पीछे हो जाएगा, लेकिन वह जिंदा रहेगी अगर आप वर्ल्ड कप पर फोकस करेंगे तो. शास्त्री ने आईसीसी को सुझाव देते हुए कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सबसे ज्यादा महत्व वर्ल्ड कप को देना चाहिए, चाहे वो टी-20 हो या फिर 50 ओवर का विश्व कप. शास्त्री के अनुसार टेस्ट क्रिकेट हमेशा ही जिंदा रहेगा, क्योंकि वह इस खेल को महत्वपूर्ण बनाता है.