लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भले ही सनराइजर्स हैदराबाद को हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन हर किसी ने टी नटराजन को उनके पुराने रूप में देखा. नटराजन ने अपने चार ओवर के स्पैल में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 26 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए.
IPL 2022 Points Table: जीत के साथ लखनऊ ने लगाई लंबी छलांग, जानें किसके सिर सज रही ऑरेंज-पर्पल कैप
नटराजन के इस प्रदर्शन भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी काफी इंप्रेस हुए हैं. शास्त्री ने टईएसपीयन क्रिकइंफोट कहा कि हमने नटराजन को टी-20 वर्ल्ड कप में मिस किया और अगर उनकी फिटनेस पर सवाल ना होते तो वह यकीनन टीम का हिस्सा होते.
शास्त्री ने कहा कि नटराजन डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं और वह जिस तरह से यॉर्कर का इस्तेमाल करते हैं वह देखना काफी शानदार रहता है. गौरतलब है कि नटराजन घुटने की सर्जरी के चलते क्रिकेट से काफी लंबे समय तक दूर रहे थे और वह यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा भी नहीं रहे थे.