India vs England: भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए वाशिंगटन सुंदर की जगह मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के रोहित शर्मा के फैसले से सहमत नहीं हैं. रोहित ने मैच में तीन स्पिनरों को खिलाने का विकल्प चुना है.
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, भारत की पारी को संभाला
रवि शास्त्री को लगता है कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार की तुलना में बेहतर विकल्प हो सकते थे. शास्त्री ने कहा, 'मेरी एकमात्र चिंता वॉशिंगटन सुंदर की जगह मुकेश कुमार को चुनना है. मुकेश कितने उपयोगी होंगे, खासकर तब जब भारत विजाग की इस सतह पर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. वाशिंगटन सुंदर को शामिल करने से ना केवल स्पिन गेंदबाजी को एक और विकल्प मिलता बल्कि भारत की बल्लेबाजी की गहराई भी बढ़ेती.'